
डेस्क। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का करीबी रणदीप मालिक (Randeep Malik) अमेरिका (America) में गिरफ्तार (Arrest) हुआ है। गैंगस्टर रणदीप मालिक को अमेरिका की संघीय कानून प्रवर्तन (Federal Law Enforcement) और खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (Federal Bureau of Investigation) ने गिरफ्तार किया है। रणदीप अमेरिका में बैठकर लॉरेंस के इशारे पर मर्डर करवा रहा था। वह दिल्ली के नादिर शाह मर्डर केस में वांटेड था। नादिर शाह मर्डर केस में जो हथियार इस्तेमाल हुए थे। वह रणदीप ने ही विदेश में बैठकर मुहैया करवाये थे। गुरुग्राम और चंडीगढ़ में क्लब के सामने ब्लास्ट की साजिश भी रणदीप सिंह मलिक ने ही रची थी।
रणदीप सिंह को अमेरिका के जैक्सन पैरिश करेक्शनल सेंटर में हिरासत के रखा गया है। एफबीआई ने रणदीप की गिरफ्तारी की जानकारी भारतीय एजेंसियों के साथ साझा की है। गुरुग्राम में कैफे में हुए ब्लास्ट के मामले में भी रणदीप का नाम सामने आया था। हालांकि, इसकी जिम्मेदारी रोहित गोधरा ने ली थी।
रणदीप सिंह मलिक गुरुग्राम और चंडीगढ़ के क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट की साजिश में भी शामिल रहा है। रणदीप को अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स विभाग ने हिरासत में लिया है, और FBI ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वह अमेरिका से भारत में टारगेट किलिंग की साजिशें रच रहा था। भारतीय एजेंसियां अब उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में सक्रिय हैं। रणदीप के खिलाफ पहले से ही कुरुक्षेत्र में 2011 में आईपीसी की धारा 323, 325 और 506 के तहत मामले दर्ज हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved