
बेंगलुरु। बेंगलुरु (Bengaluru) के पास मौजूद टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) समर पैलेस (Summer Palace) की दीवार पर किसी अज्ञात व्यक्ति (Unknown Person) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम लिख दिया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पर्यटकों में आक्रोश है। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीसीटीवी कैमरा खराब होने की वजह से आरोपी की पहचान नहीं की जा सकी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल, बेंगलुरु के बाहरी इलाके में मौजूद टीपू सुल्तान समर पैलेस की दीवार पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ग्राफिटी कर दी है। इस घटना ने ना सिर्फ पर्यटकों को बल्कि स्थानीय लोगों को भी चौंका दिया है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने इसकी निंदा की है। यहां टीपू स्मारक की सामने की दीवार पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम मोटे अक्षरों में उकेरा हुआ पाया गया। ये पूरी घटना 24 अक्टूबर की बताई जा रही है।
बता दें कि पुरातत्व विभाग के अधीन संरक्षित इस महल का इस्तेमाल टीपू सुल्तान ने मैसूर साम्राज्य पर अपने शासनकाल के दौरान ग्रीष्मकालीन विश्राम स्थल के रूप में किया था। सीसीटीवी कैमरों की मौजूदगी के बावजूद, कथित तौर पर बदमाशों ने इस संरचना को क्षतिग्रस्त करने के लिए पत्थर या कठोर वस्तु का इस्तेमाल किया।
इस ऐतिहासिक इमारत की देखभाल कर रहे लोगों का कहना है कि पैलेस में CCTV कैमरा इंस्टाल किये गए हैं, लेकिन जहां पर ये ग्राफिटी बनाई गई वहां पर कैमरा काम नहीं कर रहा था। कैमरा खराब होने की वजह से जिसने भी इस कृत्य को किया उसकी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल इस घटना ने हैरिटेज स्थलों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। लोगों ने भी ऐसी जगहों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved