img-fluid

किसी देश में बने कानूनों पर अन्य देशों की संसदों में नहीं होनी चाहिए चर्चाः Om Birla

March 15, 2021

नई दिल्ली। अंतर संसदीय संघ के अध्यक्ष दुआरते पचेको (Duarte Pacheco, President of the Inter-Parliamentary Union) ने सोमवार को संसद भवन में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) से मुलाकात की । इस मुलाकात के दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला (Om Birla)ने पचेको से कहा कि हर देश की अपनी संप्रभुता है । इसको मद्देनजर रखते हुए आवश्यक है कि किसी देश के अंदरूनी विषयों या उसकी संसद में बने कानूनों पर अन्य देशों की संसदों में चर्चा न हो।



अंतर संसदीय संघ के साथ भारत के मजबूत ऐतिहासिक संबंधों का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा कि भारत की हजारों वर्षों से समृद्ध लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक परंपरा रही है । हमारे संविधान ने हमें समृद्धि का मार्ग दिखाया है । उन्होंने कहा कि भारत अपनी स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष पूरा करने वाला है ।

लोकसभा अध्यक्ष ने अंतर संसदीय संघ की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि अंतर संसदीय संघ वैश्विक समुदाय को जलवायु परिवर्तन, शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, आतंकवाद और सतत विकास लक्ष्यों जैसे मुद्दों के संबंध में प्रेरित कर रहा है । इस संबंध में बिरला ने बताया कि भारत दो बार अर्थात 1969 और 1993 में अंतर संसदीय संघ सम्मेलन का आयोजन कर चुका है । पूर्व पीठासीन अधिकारी जीएस ढिल्लों और नजमा हेपतुल्ला (Najma Heptulla) विगत में अंतर संसदीय संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं ।

बिरला (Om Birla)ने कोविड-19 की चुनौतियों की चर्चा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि भारत ने सदैव एक जिम्मेदार अंतरराष्ट्रीय भागीदार की भूमिका निभाई है। भारत ने 154 से अधिक देशों को कोविड-19 संबंधी उपचार सामग्री की आपूर्ति की है और इसने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कई देशों में रैपिड रिस्पांस टीमें (त्वरित कार्रवाई दल) तैनात की हैं। बिरला ने कहा कि भारत, कोविड-19 टीकों के निर्माण हेतु अपनी क्षमता के लिए, ‘विश्व की  फार्मेसी ’के रूप में उभरा है।

Share:

  • Shopian Encounter में दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन हुआ समाप्त

    Mon Mar 15 , 2021
    नई दिल्ली/श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां (Shopian of South Kashmir)  जिले में स्थित रावलपोरा में तीन दिनों तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सोमवार शाम तलाशी अभियान के बाद ऑपरेशन समाप्त हुआ है।  केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के प्रवक्ता दलीप अम्बेश ने बताया कि शोपियां के रावलपोरा मुठभेड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved