img-fluid

Twitter अधिग्रहण को लेकर Musk के खिलाफ मुकदमा दायर, सुनवाई अक्टूबर में

July 20, 2022

डेलावेयर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म (social media platform) ट्विटर (Twitter) ने अरबपति उद्योगपति एलन मस्क (Billionaire Industrialist Elon Musk) पर 44 अरब डॉलर (44 billion dollars) में कंपनी का अधिग्रहण पूरा करने का दबाव बनाने के लिए मुकदमा दायर किया है। इस मुकदमें की सुनवाई अक्तूबर में होगी। डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी (Delaware Court of Chancery) के जज ने कहा कि एलन मस्क के खिलाफ अधिग्रहण को पूरा करने को लेकर ट्विटर की ओर से दायर किए गए मुकदमे पर अक्तूबर में सुनवाई होगी। यह जानकारी न्यूज एजेंसी ने दी है।

मस्क ने ट्विटर के मुकदमे में तैयारी के लिए महीनों का वक्त मांगा
सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की ओर से 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे को पूरा करने के लिए दबाव बनाने के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर के मुकदमे पर बीते शुक्रवार (15 जुलाई) को पलटवार किया। डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में दाखिल किए गए जवाब में मस्क के वकीलों ने आरोप लगाया कि ट्विटर ने फर्जी खातों के बारे में जानकारी नहीं दी है। ऐसा करने में देरी की गई, टालमटोल की और तकनीकी बाधाएं डालने की कोशिश हुई।


तत्काल सुनवाई के अनुरोध का विरोध
उन्होंने अपने जवाब में ट्विटर के तत्काल सुनवाई के अनुरोध का भी विरोध किया और कहा कि ट्विटर से जानकारी हासिल करने और फर्जी खातों के विषय पर कई गवाहों को पेश करने में महीनों लगेंगे। इससे पहले ट्विटर ने मस्क पर 44 अरब डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण पूरा करने का दबाव बनाने के लिए मुकदमा दायर किया था।

बता दें कि मस्क ने फर्जी खातों की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते को रद्द करने की घोषणा की थी। वहीं, दूसरी ओर ट्विटर ने कहा था कि वह इस सौदे को बरकरार रखने के लिए टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मस्क पर मुकदमा करेगी।

ट्विटर के निदेशक मंडल के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने मंगलवार (12 जुलाई) को ट्वीट करके बताया था कि एलन मस्क को उनके अनुबंध दायित्वों के लिए जवाबदेह बनाने के लिए डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में मुकदमा दायर किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि मस्क ने ट्विटर और उसके शेयरधारकों के प्रति दायित्वों का सम्मान नहीं किया क्योंकि जिस अनुबंध पर उन्होंने हस्ताक्षर किए थे उससे उनके निजी हित अब नहीं सध रहे थे।

मस्क ने आठ जुलाई को कहा था कि कंपनी ट्विटर के फर्जी खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे सकी, जिसके चलते उन्होंने यह सौदा रद्द कर दिया है।

Share:

  • फोन टैंपिंग मामलाः मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय गिरफ्तार

    Wed Jul 20 , 2022
    मुंबई। फोन टैपिंग मामले (phone tapping case) में ईडी (ED) ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर (former Mumbai Police Commissioner) संजय पांडेय (Sanjay Pandey) को गिरफ्तार (arrests) कर लिया है। उनपर आरोप हैं कि उन्होंने एनएसई के कर्मचारियों के अवैध रूप से फोन रेकॉर्ड किए थे। पांडेय 30 जून को रिटायर हुए हैं। उनपर आरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved