img-fluid

कोर्ट सुनवाई के दौरान वकील पी रहे थे बियर, पड़ गया भारी

July 02, 2025

डेस्क: गुजरात हाईकोर्ट (Gujrat High Court) में एक मामले पर वर्चुअल सुनवाई चल रही थी. इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया. एक वकील (Advocate) सुनवाई के दौरान बियर पीते (Drinking Beer) हुए नजर आए. इसी के बाद अब वकील पर एक्शन लिया गया है. गुजरात हाईकोर्ट में 26 जून को सुनवाई के दौरान सीनियर वकील वर्चुअल सुनवाई के बीच में बियर पीते साफ दिखाई दिए. इसी के बाद कोर्ट ने सोमवार को उन पर एक्शन लिया. सीनियर वकील भास्कर तन्ना (Bhaskar Tanna) के खिलाफ अदालत की अवमानना ​​​​की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

जस्टिस एएस सुपेहिया और आरटी वच्छानी की बेंच ने तन्ना की इस हरकत को अपमानजनक करार दिया. इसी के साथ उन पर एक्शन लेते हुए उन्हें वर्चुअल मोड से पेश होने पर रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि आदेश को मुख्य न्यायाधीश के सामने रखा जाएगा. कोर्ट ने कहा, अगला आदेश पारित होने तक, हम भास्कर तन्ना को इस पीठ के सामने वर्चुअल मोड के जरिए उपस्थित होने पर प्रतिबंधित लगाते हैं. हम मुख्य न्यायाधीश को इसकी जानकारी देंगे. वर्चुअल सुनवाई का एक वीडियो सामने आया है. 26 जून को जस्टिस संदीप भट्ट के सामने वकील तन्ना को मग से बीयर पीते हुए देखा गया. डिवीजन बेंच ने कहा कि तन्ना की यह कथित हरकत बार के युवा सदस्यों को प्रभावित करती है जो वरिष्ठ वकीलों को रोल मॉडल के रूप में देखते हैं.


बेंच ने कहा, इस तरह का कृत्य निस्संदेह युवा वकील को प्रभावित करता है क्योंकि बार वरिष्ठ वकील को रोल मॉडल और सलाहकार के रूप में लेता है. तन्ना का आचरण इस अदालत की तरफ से उन्हें दिए गए वरिष्ठ वकील के विशेषाधिकार को अपवित्र करता है. साथ ही बेंच ने यह भी कहा, हमारी राय में, उन्हें दिए गए वरिष्ठ वकील के टाइटल पर फिर से विचार करने की जरूरत है.

अदालत ने कहा कि तन्ना के इस “घृणित और जघन्य” हरकत के बहुत व्यापक परिणाम होंगे और अगर इसे नजरअंदाज किया गया या इसकी अवहेलना की गई तो यह कानून के शासन के लिए विनाशकारी होगा. इसमें कहा गया, हम रजिस्ट्री को वरिष्ठ वकील भास्कर तन्ना के खिलाफ अदालत की अवमानना ​​की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश देते हैं. रजिस्ट्री अगली सुनवाई की तारीख से पहले एक रिपोर्ट पेश करेगी.

Share:

  • लॉकर में गहने-पैसे की जगह रखा जा रहा हजारों इंसानों का मल, जानिए क्‍यों नमूने इकट्ठा कर रहे वैज्ञानिक ?

    Wed Jul 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । आपने अक्सर लोगों को लॉकरों (Lockers) में सोना-चांदी, गहने-जवाहरात, हीरे-मोती और नोटों की गाड़ियों को जमा करते देखा होगा। लेकिन क्या हो जब आपको यह पता लगे इन्हीं लॉकरों में कुछ लोग इंसानी मल (human feces) इकट्ठा कर रहे हैं। जी हां स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) में वैज्ञानिकों की एक टीम इंसानी मल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved