img-fluid

लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्टेशन के रूप में डेवलप किया जायेगा

July 18, 2023

  • रेलवे स्टेशन में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए कल होगा भूमिपूजन
  • यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

इंदौर (Indore)। इंदौर के मेन रेलवे स्टेशन एवं नेहरू पार्क रोड स्टेशन के नवीनीकरण की योजना बनने के बाद अब लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को डेवलप करने के लिए निर्माण कार्यों का बुधवार 19 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे भूमिपूजन होगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद शंकर लालवानी करेंगे।

लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास एक नए ट्रैक का काम तेज़ी से चल रहा है। साथ ही नया प्लेटफॉर्म भी बनाया जाएगा। इसके अलावा मौजूदा बिल्डिंग को तोड़कर सर्वसुविधायुक्त नया भवन भी बनाया जाएगा। इस भवन में वेटिंग हॉल, टिकट घर समेत सभी आवश्यक सुविधाएं होंगी। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को बाणगंगा की तरफ विकसित करने के लिए भी सांसद शंकर लालवानी ने पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इसके बाद रेल मंत्री ने यहां सर्वे के निर्देश दिए थे।


सांसद लालवानी ने बताया कि लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्टेशन के तौर पर डेवलप किया जाएगा, ताकि यात्रियों को सुविधाएं मिल सकें। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने का काम तेजी से हो रहा है और इंदौर में भी मेन रेलवे स्टेशन, पार्क रोड तथा लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा।

Share:

  • सबसे पहले दिल्ली स्मार्ट होती!

    Wed Jul 19 , 2023
    – ऋतुपर्ण दवे देशवासियों ने एक सपना देखा था, बल्कि कहें कि दिखाया गया था। एक स्मार्ट सिटी होगी। उसमें सब कुछ स्मार्ट होगा। बहुत बड़ी कार्य योजना प्रस्तुत की गई। 25 जून 2015 को केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्मार्ट सिटीज मिशन का आगाज किया । यह 100 शहरों के बुनियादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved