img-fluid

नेता विरोधी दल की बातों में गंभीरता नहीं : सुशील मोदी

August 18, 2020

पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्य विरोधी दल का नेतृत्व ऐसे लोग कर रहे हैं, जिनमें किसी बात को लेकर कोई गंभीरता नहीं है। वे एनडीए सरकार के तेज ढांचागत विकास की अनदेखी करते हुए उद्योग विभाग के काम की आलोचना करते थे। जब उद्योग विभाग का मंत्री सरकार और पार्टी से निकाला गया, तो वे उसकी तारीफ के पुल बांधने लगे। पता नहीं राजद पहले सही था या अब सही कह रहा है।

उन्होंने कहा कि राजद ने महागठबंधन में को-आर्डिनेशन कमेटी की मांग करने वाले बुजुर्ग दलित नेता का अपमान किया, जबकि एक बर्खास्त मंत्री को पार्टी में शामिल कर वह दलित प्रेम का दिखावा कर रहा हैं। जिन्हें 10 साल तक लालू प्रसाद ने दुआर पर चढ़ने नहीं दिया, उन्हें अब माथे पर बैठाया जा रहा है। राजद ने नीति और कार्यक्रमों के आधार पर चुनाव जीतने का आत्मविश्वास खो दिया है।

मोदी ने कहा कि माउन्टेन मैन दशरथ मांझी की 13वीं पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन्। दशरथ मांझी को सम्मानित करने के लिए जिस मुख्यमंत्री ने अपनी कुर्सी छोड़ दी थी और बाद में एक मांझी को मुख्यमंत्री भी बनवाया, उसे कुछ लोग आज दलित-विरोधी बता रहे हैं। जो दल या व्यक्ति स्वार्थ के चलते हल्की बयानबाजी करते हैं, वे जनता के चित से उतर जाते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • भारत में निर्माण यूनिट लगाने की तैयारी में स्मार्टफोन बनाने वाली 24 कंपनियां

    Tue Aug 18 , 2020
    नई दिल्ली। पूरे विश्व में कोरोना वायरस फैलाने के लिए उत्तरदाई चीन के लिए आर्थिक मोर्चे पर एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। स्मार्टफोन बनाने वाली 24 कंपनियां चीन को छोड़कर भारत में अपना प्रोडक्शन यूनिट लगाने की तैयारी कर रही हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि चीन छोड़ने वाली कंपनियों को लुभाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved