
डेस्क: भारत-पाकिस्तान (India Pakistan) के बीच रिश्ते कितने बिगड़े हुए हैं, ये बताने की जरूरत नहीं है. पहलगाम हमले (Pahalgam attacks) और फिर भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद से दोनों देश एक टेबल पर नहीं आए हैं, इसी बीच एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. पाकिस्तान की संसद (Parliament) में हाल ही में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार की जमकर तारीफ हुई.
पीएम मोदी की तारीफ पाकिस्तानी सांसद गोहर अली खान (Gohar Ali Khan) ने अपने एक संबोधन के दौरान की. उन्होंने अपने देश की सरकार को भारत को मिसाल के तौर पर देखने की सलाह दी. गोहर अली खान ने ये बात हेल्थ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारत के नज़रिये को लेकर कही. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए.
गोहर अली खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने भारत में 10,000 नई मेडिकल सीटें बढ़ाने की घोषणा की है, जिससे चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा. उन्होंने इसकी तुलना ऑस्ट्रेलिया से की, जहां भी स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ाया गया है. इसके विपरीत गोहर अली खान ने शहबाज सरकार पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान में स्वास्थ्य बजट को कम कर रही है, जिससे जनता को सुविधाएं नहीं मिल रहीं.
गोहर अली खान ने भारत के बजट में AI पर रिसर्च के लिए 500 करोड़ रुपये के आवंटन की सराहना की. उन्होंने इसे भविष्य की तकनीक में भारत की दूरदर्शिता का प्रतीक बताया. दूसरी ओर, उन्होंने पाकिस्तान के बजट की आलोचना की, जिसमें AI पर कोई चर्चा या निवेश का जिक्र नहीं है. खान ने कहा कि यह कमी पाकिस्तान को तकनीकी प्रगति में पीछे छोड़ सकती है, जबकि भारत आगे निकल जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved