
नई दिल्ली । चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud)ने युवा डॉक्टरों (young doctors)में अपने मरीजों के प्रति सहानुभूति और करुणा (empathy and compassion towards)की जरूरत बताई है। बॉलीवुड फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के एक दृश्य का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा का अंतिम उद्देश्य मानवता का भला करना है। सीजेआई ने कहा कि भारत नवाचार के क्षेत्र के अग्रणी देशों में से एक है, लेकिन इसके लाभ बहुत कम लोगों तक ही सीमित हैं। उन्होंने डॉक्टरों से स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति को सभी के लिए सुलभ बनाने का आग्रह किया।
जस्टिस चंद्रचूड़ चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के 37वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने युवा चिकित्सकों को संबोधित किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि PGIMER भारत में कई चिकित्सा प्रगति और नवाचारों की आधारशिला रहा है। पिछले 62 वर्षों से उत्कृष्टता का यह प्रतीक बना हुआ है। सीजेआई ने कहा, ‘आज जब आप स्नातक हो रहे हैं तो आप उन दिग्गजों का अनुसरण कर रहे हैं, जो चिकित्सा विज्ञान के विकास में अग्रणी रहे हैं। चिकित्सा और कानून दोनों ही पेशे एक समान लक्ष्य रखते हैं, जोकि समर्पित सेवा के माध्यम से लोगों और समुदायों की भलाई करना है।’
‘मुन्ना भाई’ ने युवा रोगी को गर्मजोशी से गले लगाया
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने चिकित्सकों के बीच करुणा और सहानुभूति की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने संजय दत्त अभिनीत फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के एक दृश्य का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फिल्म में ‘मुन्ना भाई’ ने एक युवा रोगी को गर्मजोशी से गले लगाया, जिसे उन्होंने ‘जादू की झप्पी’ कहा क्योंकि रोगी एक चिकित्सा प्रक्रिया से बहुत व्यथित था। सीजेआई ने कहा कि दयालुता का यह कदम वास्तविक स्नेह से भरा हुआ था, जो एक अस्पताल में उपचार के वातावरण के विपरीत था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved