img-fluid

गणेशोत्सव पर जानें पूजा-अनुष्ठान के नियम, सुख-समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद

September 16, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। इस साल 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जाएगी। इस दिन भक्त (Devotee) गणेशजी की प्रतिमा अपने घर या पूजा पंडाल (puja pandal) में स्थापित करेंगे और लगातार 10 दिनों तक बड़े हर्षोल्लास (joyousness) के साथ गणेशोत्सव मनाएंगे।


हिंदू धर्म में बड़े धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस बुद्धि-विवेक के देवता भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी के दिन घर या पूजा पंडाल में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की जाती है और 10 दिनों तक उनकी विधिविधान से पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है। चलिए साल 2023 में गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और पुजा-अनुष्ठान की प्रक्रिया जानते हैं।

गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त: साल 2023 में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी और 29 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा की प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। वैदिक पंचाग के अनुसार, विनायक चतुर्थी की शुरुआत 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर होगी और 19 सितंबर को दोपहर 8 बजकर 43 मिनट पर गणेश चतुर्थी समाप्त होगी।

गणेश चतुर्थी के पूजा-अनुष्ठान की विधि:

प्राण-प्रतिष्ठा: गणेश चतुर्थी के दिन सबसे पहले गणेशजी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्जवलित किया जाता है। संकल्प लिया जाता है और उसके बाद गणेश जी के आह्वान के लिए मंत्रों का जाप किया जाता है। इसके बाद पंडाल या घर के मंदिर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है।

षोडशोपचार: गणपति बप्पा को 16 प्रकार का भोग लगाया जाता है। इस परंपरा में सबसे पहले गणेश जी के चरणों को जल से धुला जाता है। उन्हें पंचामृत से स्नान कराया जाता है। गणेश जी को चंदन का टीका लगाया जाता। इसके बाद उन्हें फल, फूल, धूप-दीप और नैवेद्य अर्पित किया जाता है।

गणेश विसर्जन: अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित किया जाता है और उनकी विदाई की जाती है। घर की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए हर साल बप्पा के भक्त गणेशजी की प्रतिमा को घर लाते हैं और बड़े धूमधाम से उनका जन्मोत्सव मनाते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

  • वोट न देने पर बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपए, जाने क्‍या इस इस वायरल मैसेज की सच्‍चाई?

    Sat Sep 16 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । वोट (vote) देना हर आम आदमी का अधिकार है. ऐसे में क्या आपने भी इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर कोई ऐसा मेसेज (message) देखा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि अगर कोई शख्स वोट नहीं देता है तो उसके अकाउंट से 350 रुपए काट लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved