
भोपाल। प्रदेश में ओवर स्पीड व रेड सिग्नल क्रॉस करने की वजह से लाइसेंस निलंबन में इंदौर वाले सबसे आगे है। जबकि बिना हेलमेट वाहन चलाने के कारण बने चालान के मामले में ग्वालियर अव्वल है। बीते तीन महीने जनवरी से मार्च 2022 के आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 884 दो व चार पहिया वाहन चालक ओवर स्पीड, रेड सिग्नल क्रॉस करने व मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े गए। लाइसेंस निलंबन में प्रदेश के 4 महानगरों सबसे कम कार्रवाई जबलपुर व भोपाल में हुई। पहले नंबर पर इंदौर में 884, ग्वालियर में 421, भोपाल 125 तो जबलपुर के 45 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए।
ऐसे सभी 884 चालकों के तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग ने निलंबित कर दिए हैं। इसी अवधि में ग्वालियर में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले सबसे ज्यादा 17,973 लोग पकड़े गए। इन पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान की कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर पूरे प्रदेश में 1529 दो पहिया वाहन चालक व 1091 चार पहिया वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों द्वारा 3 माह के लिए निलंबित किए गए हैं।
इनका कहना है
तीन माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने प्रदेश के 51 जिलों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान 2620 ड्राइविंग लाइसेंस 3 माह के लिए सस्पेंड किए हैं।
अरविंद सक्सेना, अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved