img-fluid

इस दीवाली छोड़िए अगली पर भी नहीं मिलेगी SUV की डिलीवरी, खरीदने को शोरूम पर लगी हैं लाइनें

October 10, 2023

नई दिल्ली: देश में तेजी से बढ़ती एसयूवी (SUV) की डिमांड के बीच कंपनियां भी हर महीने अपनी कारों के नए वेरिएंट, मॉडल या फेसलिफ्ट लॉन्च कर रही हैं. लोग भी इन गाड़ियों को काफी पसंद कर रहे हैं. बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली इन गाड़ियों को कंपनी ने काफी सेफ कर दिया है. इसी के साथ इनको कंफर्ट फीचर्स के मामले में भी काफी अपडेट कर दिया है. शहरी इलाकों में लोग कॉम्पैक्ट और माइक्रो एसयूवी (compact and micro suv) ज्यादा खरीद रहे हैं. माइक्रो एसयूवी की बात की जाए तो टाटा पंच (Tata Punch) ने बाजार में धूम मचा रखी है. इस छोटी एसयूवी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं इस कार को टक्कर देने के लिए ह्युंडई ने भी अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर (Hyundai Exter) को बाजार में उतार दिया. कार में ढेरों सेफ्टी फीचर्स दिए गए, इसी के साथ इसमें दमदार इंजन तो दिखा ही, इसके माइलेज का भी कोई मुकाबला नहीं है. कार में आपको किसी प्रीमियम कार से कम फीचर्स नहीं मिलेंगे.

एक्सटर के लॉन्च होने के साथ ही लोगों के बीच इस कार की दीवानगी तेजी से बढ़ी. जुलाई में लॉन्च हुई एक्सटर की बुकिंग तीन महीने में ही 75 हजार से ज्यादा पहुंच गई है. वहीं इस कार की अभी तक कंपनी ने 23 हजार से ज्यादा यूनिट्स डिलीवर भी कर दी हैं. ये हालात उस समय है जब ह्युंडई ने इस कार की कीमत 16 हजार रुपये तक बढ़ा दी है. लेकिन इसकी तेजी से बढ़ती हुई बुकिंग के चलते अब इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है. अब यदि आप एक्सटर को बुक करवाते हैं तो इस दीवाली तो छोड़िए अगली दीवाली भी इस एसयूवी की डिलीवरी आपको शायद ही मिल सके. क्योंकि एक्सटर पर 18 महीने का वेटिंग पीरियड हो गया है. हालांकि ये वेरिएंट और शहर के हिसाब से है.


दमदार इंजन
एक्सटर में कंपनी ने 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है. ये फोर सिलेंडर है और 83 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कंपनी यही इंजन आई 20 और वैन्यू में भी देती है. कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्‍शन मिलता है. कार को कंपनी सीएनजी वेरिएंट में भी ऑफर करती है. सीएनजी पर ये इंजन 69 बीएचपी और 95.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है.

कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी पर कार का माइलेज 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक भी आता है. इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होता है क्योंकि इस कार में भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है और पंच भी सीएनजी वेरिएंट में उपलब्‍ध है.

जबर्दस्त फीचर्स
कार में आपको सेफ्टी फीचर्स के नाम पर 6 एयरबैग, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, एबीएस, ईबीडी, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, चाइल्ड लॉक, आइसोफिक्स सीट्स जैसे ढेरों फीचर्स मिलते हैं. वहीं बात की जाए कंफर्ट फीचर्स की तो कार में आपको 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.

Share:

  • भाजपा पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने बेचे मुख्यमंत्री छाप अनार "पोस्टर लगाए "एक अनार मुख्यमंत्री के 100 बीमार" | Taking a jibe at BJP, Congress sold Chief Minister's printed pomegranate Posters put up saying "100 sick of one pomegranate Chief Minister"

    Tue Oct 10 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved