img-fluid

चार बच्चों को छोड़ 15 साल छोटे प्रेमी से महिला ने की कोर्ट मैरिज

July 22, 2025

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश (UP) के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के भवानीगंज थानाक्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 40 वर्षीय महिला (woman) ने अपने से 15 साल छोटे 24 वर्षीय युवक के साथ भाग गई और कोर्ट मैरिज (court marriage) कर ली. महिला चार बच्चों की मां है. जिसमें उसकी बड़ी बेटी 18 साल, दूसरा लड़का 16 साल, तीसरा बेटा 12 और चौथा 8 साल का है. इसके अलवा महिला ने बताया कि चार सालों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. मुझे अपने पति के साथ नहीं रहा है, जहां मैं आई हूं अब उसी के साथ रहना है


पति रामचरन प्रजापति ने बताया कि पत्नी की किसी युवक से नजदीकी की खबर मिलते ही वह मुंबई से गांव लौट आया. इससे पहले वह मुंबई में टाइल लगाने का काम करता था. गांव आने के बाद पत्नी की प्रेमी से मुलाकात में रुकावट आई और घर में झगड़े बढ़ने लगे. लगभग एक साल पहले पत्नी युवक के साथ चली गई. कुछ महीनों बाद लौटी और माफी मांगकर घर में रहने लगी.

चार बच्चों को छोड़ प्रेमी से की महिला ने शादी
हाल ही में वह फिर उसी युवक के साथ चली गई. रामचरन ने थाने में शिकायत की. वहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ कि पत्नी अब अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी और चारों बच्चे पिता के साथ रहेंगे. दोनों की शादी 28 साल पहले हुई थी.

रामचरन ने कहा कि अब डर लगने लगा था कि कहीं वह कुछ खिला न दे या कुछ कर न दे. इसीलिए अब उसे उसके प्रेमी के साथ जाने दिया और कोई ऐतराज नहीं किया.

15 साल छोटे युवक से 4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
वहीं पत्नी जानकी देवी ने बताया कि 4 साल से उस युवक से बातचीत चल रही थी. रिश्तेदारी में पहली बार मिलने के बाद धीरे-धीरे प्रेम हुआ. अब उसे बच्चों की भी याद नहीं आती. कोर्ट मैरिज और थाने में समझौता होने के बाद अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रह रही है.

Share:

  • महाराष्ट्र : लहंगा पसंद न आने पर बवाल, मंगेतर ने दुकानदार को दिखाया चाकू, काटने की दी धमकी

    Tue Jul 22 , 2025
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के कल्याण में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लहंगे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति दुकानदार (Shopkeeper) को चाकू दिखाकर धमकी (Threat) देने लगा। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई, जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved