
बेरूत । लेबनान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बीच गृह मंत्रालय ने 169 कस्बों और गांवों में लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए हैं। वहीं, देश के सभी नाइटक्लब और पब को भी बंद करने के लिए कहा गया है।
मंत्रालय के दिए आदेश के बाद लॉकडाउन की शुरुआत सोमवार सुबह से हो गई है जोकि 19 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। मंत्रालय ने कहा कि पब और नाइटक्लब अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे। बतादें कि इससे एक सप्ताह पहले मंत्रालय ने 111 गांवों और कस्बों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी। यह बंद सोमवार सुबह खत्म होने जा रहा है। इनमें से कुछ कस्बों और गांवों को नए प्रतिबंध के दायरे में भी शामिल किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved