
वाशिंगटन। यहूदी विषयों और सरकार की राजनीतिक गलतियों को रोचक तरीके से उठाने वाले मशहूर हास्य कलाकार (stand-up comedian) जैकी मेसन(Jackie Mason) का 93 वर्ष की आयु में मैनहटन के माउंट सिनाई अस्पताल में निधन(Died at Mount Sinai Hospital in Manhattan) हो गया। उनके परिवार ने शोक संदेश जारी (Family issued condolence message) कर बताया, हमने उसके जैसा व्यक्तित्व कभी नहीं देखा, न आगे देख पाएंगे। यह एक सांचा था, जो टूट गया। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved