
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India – BCCI) और टीम इंडिया (Team India) के मैनेजमेंट ने पहले ही साफ कर दिया है कि जो स्टार खिलाड़ी टीम में नहीं हैं या इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं तो फिर उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलनी होगी। इसी कड़ी में भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ऑलराउंडर शिवम दुबे भी विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेलते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में मुंबई के आखिरी दो मैच में ये दोनों खिलाड़ी खेलेंगे, जबकि यशस्वी जायसवाल 29 दिसंबर को टीम से जुड़ सकते हैं।
50-50 ओवर का यह शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू हो रहा है और इसके ग्रुप चरण के मुकाबले चार स्थलों अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में होंगे। सूर्यकुमार और दुबे के छह और आठ जनवरी को जयपुर में हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहने की पुष्टि हो गई है, जबकि गैस्ट्राइटिस की समस्या से उबर रहे ओपनर यशस्वी जायसवाल के 29 दिसंबर को टीम से जुड़ सकते हैं। वे कुछ समय पहले तक अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन अब पूरी तरह ठीक होने की कगार पर हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जयपुर पहुंच गए हैं, जहां मुंबई को अपने ग्रुप फेज के मैच खेलने हैं। मुंबई ग्रुप सी में पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा के साथ है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों से विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए कहा है। यही कारण है कि प्रमुख खिलाड़ी अपनी-अपनी डोमेस्टिक टीम के लिए खुद को उपलब्ध बता रहे हैं।
गिल-विराट भी खेलेंगे टूर्नामेंट
टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और टी20 टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा को पंजाब की टीम में शामिल किया जा चुका है, जबकि विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे। बीते करीब एक दशक में पहली बार होगा, जब बड़े-बड़े स्टार प्लेयर डोमेस्टिक टूर्नामेंट में एक साथ नजर आएंगे। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के दौरान मुख्य खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी से हट जाएंगे। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved