img-fluid

रविंद्र संगीत की लेजेंड्री सिंगर सुमित्रा सेन का 89 वर्ष की उम्र में निधन

January 03, 2023


कोलकाता । रविंद्र संगीत की लेजेंड्री सिंगर (Legendary singer of Ravindra Sangeet) सुमित्रा सेन (Sumitra Sen) का 89 वर्ष की उम्र में (In the Age of 89) मंगलवार को (On Tuesday) कोलकाता में (In Kolkata) उनके घर पर (At Her House) निधन हो गया (Passed Away) । पिछले लंबे समय से सुमित्रा सेन सांस संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं। वे ब्रोको निमोनिया से पीड़ित थीं और उन्हें 21 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि तीन दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।


गायिका की बेटी श्रावणी सेन ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी । श्रावणी सेन ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कि ‘मां आज सुबह हमें छोड़कर चली गईं।’ बता दें कि सुमित्रा सेन की दोनों बेटियां श्रावणी और इंद्राणी भी रविंद्र संगीत की मशहूर गायिका हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने अचानक उनकी तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें 29 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान ही ब्रोको निमोनिया के बारे में पता चला । उनकी स्थिति इतनी खराब हो गई कि स्वास्थ्य में कोई सुधार ही नजर नहीं आ रहा था। इसके बाद 3 जनवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी बेटी ने बताया कि उनकी मां को उम्र से संबंधित परेशानियां थी । मां ठीक नहीं थी और डॉक्टरों की सलाह पर ही उन्हें घर लाया गया । सुमित्रा सेन के निधन के बाद कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुमिता सेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया । उन्होंने लिखा कि मैं सुमित्रा सेन के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं, जिन्होंने दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया । मेरे उनके साथ करीबी संबंध थे। पश्चिम बंगाल सरकार ने 2012 में उन्हें संगीत महासम्मान से सम्मानित किया था। उनके निधन से संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। सुमित्रा दी की बेटियों इंद्राणी और श्रावणी तथा उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। बता दें कि सुमित्रा सेन ने ‘मेघ बोलेछे जाबो जाबो’, ‘तोमारी झारनतालार निर्जन’, ‘सखी भबोना कहारे बोले’ से लोगों का दशकों तक मनोरंजन किया ।

Share:

  • जैन समाज ने सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में रांची में निकाला मौन जुलूस

    Tue Jan 3 , 2023
    रांची । सम्मेद शिखर (Sammed Shikhar) और उसकी तराई में स्थित मधुवन (Madhuvan situated in its Valley) को पर्यटन स्थल (As A Tourist Destination) घोषित करने की अधिसूचना (Notification to Declare) वापस लेने की मांग पर (On Demand to Withdraw) रांची में (In Ranchi) जैन समाज (Jain Society) ने मंगलवार को विशाल मौन जुलूस निकाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved