
नई दिल्ली। पांच बार के विश्व चैंपियन भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को लीजेंड्स टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में उन्हें नीदरलैंड्स के अनीश गिरी ने मात दी।
शुक्रवार रात को खेले गए इस मैच के पहले गेम में आनंद को 82 चालों के बाद ड्रॉ खेलना पड़ा जबकि दूसरा गेम 49 चालों तक चला तीसरा और चौथा गेम भी ड्रॉ रहा। गिरी ने हालांकि निर्णायक गेम में दो अंक लेकर जीत हासिल की। इस मैच से पहले दोनों के बीच चार मैच ड्रॉ रह चुके थे।
आनंद को हालांकि इस टूर्नामेंट का पहला अंक मिला लेकिन वह अंकतालिका में नीच ही बने हुए हैं। अगले दौर में आनंद का सामना हंगरी के पीटर लेको से होगा।इस मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर में आनंद पहली बार खेल रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved