
लंदन। लीसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर जेमी वर्डी को इस साल के प्रीमियर लीग सत्र का गोल्डन बूट विजेता चुना गया है। वर्डी इस साल लीग में 23 गोल कर टॉप स्कोरर भी रहे।
33 वर्षीय वर्डी यह खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वर्डी के अलावा आर्सेनल के पियरे-एमरिक ऑबामेयांग और साउथैम्पटन के डैनी इंग्स ने इस सीजन का अंत 20-20 गोलों के साथ किया।
लीसेस्टर के प्रबंधक ब्रेंडन रॉजर्स ने कहा, “यह एक शानदार व्यक्तिगत उपलब्धि है। हम उसकी गुणवत्ता और गोलों के बिना वहां नहीं पहुंचते जहां आज हम हैं।”
उन्होंने कहा, “उनके साथ काम करने में आनंद आता है। उनकी मानसिकता महान है। यह एक बहुत बड़ी बात है और हम उनके लिए खुश हैं।”
वहीं, मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर एडरसन को गोल्डन ग्लव अवॉर्ड दिया गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved