
उज्जैन। पिछले 3-4 दिनों से सब्जी मंडी में आई नींबू की कमी के चलते इसके दाम आसमान छू रहे हैं जिसके चलते होटलों के पोहे से लेकर किचन की सलाद तक से नींबू गायब हो गया है। रिटेल में एक नींबू 12 से 15 रुपए तक बिक रहा है। नींबू के दामों में आए उछाल के कारण गर्मी में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला पेय नींबू पानी भी महंगा हो गया है। पिछले कुछ दिनों से उज्जैन की थोक सब्जी मंडी से लेकर रिटेल सब्जी मंडियों में नींबू की कमी हो रही है। हालांकि उज्जैन की मंडियों में मालवा और निमाड़ का नींबू भी बड़ी मात्रा में आता है लेकिन उक्त मंडियों में इसकी आवक अन्य राज्यों से होती है। दूसरे राज्यों से नींबू की आवक घटने के साथ ही उज्जैन मंडी में भी नींबू काफी महंगे में बिक रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved