
इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी लेनेवो ने अपनी दमदार Lenovo Smart Clock Essential को भारत में जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह डिजिटल क्लॉक है, जो कि Google assistant support के साथ आती है। इस Clockको पिछले साल सितंबर महीने में यूरोप में लॉन्च किया गया था। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह साल 2019 में भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई Lenovo Smart Clock का वाटरडाउन वर्ज़न है। Lenovo Smart Clock Essential के फीचर्स के बारें में बताए तो कंपनी ने इस में इज़ी-टू-रीड LED डिस्प्ले के साथ लांच किया है , जिसमें रियल टाइम जानकारियां मिलती है जैसे कि मौसम व तापमान की जानकारी आदि। इस क्लॉक में एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है, ताकि डिस्प्ले की ब्राइटनेस अपने-आप एडजस्ट हो सके।
Lenovo Smart Clock Essential कीमत व उपलब्धता (Price and availability)
Lenovo Smart Clock Essential की कीमत की बात करें तो भारत में 4,499 रुपये तय की गई है। इसकी सेल 19 फरवरी मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू हो चुकी है, जिसे आप Flipkart और Lenovo.com से खरीद सकते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इसमें आपको सॉफ्ट टच ग्रे कलर मिलेगा। इसकी सेल ऑफलाइन माध्यम पर भी उपलब्ध होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved