
रायसेन । रायसेन जिले (Raisen district) में भोपाल-दिल्ली रेल मार्ग (Bhopal-Delhi Railway Route) पर ट्रेन (Train) की चपेट में आने से एक तेंदुए (Leopards) की मौत हो गई. घटना जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर दीवानगंज के पास समरधा रेंज क्षेत्र के भदभदा जंगल में हुई.
समरधा रेंज के वन अधिकारी शिवपाल पिपर्डे ने बताया कि उन्हें सुबह रेलवे ट्रैक के पास तेंदुए का शव पड़े होने की सूचना मिली और वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची. तेंदुआ लगभग दो साल का था.
वन अधिकारी पिपर्डे ने यह भी संभावना जताई कि तेंदुआ पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में घूम रहा होगा और मवेशियों का शिकार कर रहा होगा.
उन्होंने बताया कि इससे पहले एक तेंदुए ने एक किसान पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसे उसके पालतू कुत्ते ने बचा लिया था. संभवत: यह तेंदुए वही हो सकता है.
रेंज अधिकारी ने कहा कि हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और वन क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेजा जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved