
इंदौर। पिछले 3 दिन से इंदौर (Indore) के देवगुराड़िया ‘बायपास रोड ,सहारा सिटी (Sahara City) के इलाके में घूम रहे तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की रालामण्डल रेस्क्यु टीम ने कल शाम को पिंजरा लगा दिया है। डीएफओ के अनुसार इस इलाके में तेंदुए के पंजे के निशान मिलने से यह साबित हो गया है कि तेंदुए का मूवमेंट जारी है।
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि रहवासियो और मीडिया द्वारा शहर के बाहरी इलाके में तेंदुए के मूवमेंट की खबरे आये दिन मिल रही है। मगर पिछले 3 दिन से रहवासी इलाको के आसपास तेंदुआ देखे जाने की शिकायतें लगातार मिल रही है। इसके चलते कल शाम को पिंजरा लगा कर आसपास की कालोनी वालो को भी सावधान कर दिया है।
तेंदुआ देखे जाने की शिकायत करने वाले रहवासियो का कहना है तेंदुए के साथ उसके 2 शावक भी मौजूद है। सूचना मिलने के बाद,डीएफओ सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी लगातार 3 दिन से इन इलाकों में अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर जा चुके है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved