img-fluid

कूनो नेशनल पार्क से फरार चीते मुरैना हाईवे पर दिखे, ग्रामीण दहशत में; वन विभाग अलर्ट पर

June 15, 2025

मुरैना: जौरा इलाके (Jaura Area) में उस वक्त लोगों के होश उड़ गए जब उन्होंने अपने सामने जंगल के सबसे खतरनाक शिकारी चीते (Leopards) को सड़क (Road) पार करते देखा. ये कोई एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 5 चीते थे जो कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के बाड़े से निकलकर खुले जंगलों की ओर रुख कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो साफ दिखाता है कि कैसे ये चीते नेशनल हाईवे (National Highway) पार कर पगारा डैम (Pagara Dam) की तरफ बढ़ रहे हैं. ये वीडियो न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि जंगल और इंसानों के बीच की दूरी को भी सवालों के घेरे में ला देता है.


कूनो नेशनल पार्क में कुछ समय पहले कुछ चीतों को बाड़े से निकालकर खुले जंगल में छोड़ा गया था ताकि वे खुद से क्षेत्र में अपना ठिकाना बना सकें. लेकिन बीते कुछ दिनों में ये चीते लगातार पार्क की सीमा तोड़कर बाहर के इलाकों की ओर भागते नजर आ रहे हैं. मुरैना जिले की सीमा में यह पहली बार है जब एक साथ 5 चीते देखे गए हैं. इससे पहले आमतौर पर एक या दो चीते ही दिखाई देते थे.

जौरा क्षेत्र के ग्रामीणों में इन चीतों को लेकर खासा डर का माहौल है. खेतों में काम करने वाले लोग अब सतर्क होकर निकल रहे हैं और बच्चों को भी घरों के अंदर ही रखने की सलाह दी जा रही है. वहीं, वन विभाग की टीम इन चीतों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है. GPS ट्रैकिंग, ड्रोन सर्विलांस और फॉरेस्ट गार्ड्स की तैनाती के जरिए लगातार यह कोशिश की जा रही है कि इन्हें फिर से सुरक्षित रूप से कूनो पार्क में लौटाया जा सके.

Share:

  • मनप्रीत सिंह के 400वें इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को मिली मात, लगातार छठी हार

    Sun Jun 15 , 2025
    नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को एफआईए प्रो लीग (FIA ​​Pro League) में 3-2 से हरा दिया. यह भारत के मिडफील्डर मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) का 400वां इंटरनेशनल मैच (International Match) था जिसे टीम इंडिया यादगार नहीं बना सकी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved