
इंदौर (Indore)। भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) द्वारा अखिल भारतीय (All-India) ढाई आखर पत्र लेखन अभियान वर्ष 2023-24 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 31 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “नए भारत के लिए डिजिटल इंडिया” निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है, जिसमें 18 वर्ष तथा 18 वर्ष के अधिक की दो श्रेणियों रखी गई है। इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में) एवं लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) की दो उप श्रेणियों रखी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved