
दोस्तों आज के युग आधुनिक और टैक्नोलॉजी का युग है । LG Q52 को साउथ कोरियन कंपनी की तरफ से लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. LG Q52, LG Q51 का ही अपग्रेड है और इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है. साथ ही यहां साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
LG Q52 को साउथ कोरिया में KRW 3,30,000 (लगभग 21,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है. ये कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए रखी गई है. ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- सिल्की वाइट और सिल्की रेड में पेश किया गया है. इसकी बिक्री 28 अक्टूबर से शुरू होगी.
LG Q52 के स्पेसिफिकेशन्स
ये एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.6-इंच HD+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा इसमें 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है.
LG Q52 की बैटरी 4,000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए यहां Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, NFC और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved