img-fluid

LG ने केजरीवाल सरकार की 47 फाइलों को वापस लौटाया, जानिए वजह

August 27, 2022

नई दिल्ली। द‍िल्‍ली के उपराज्‍यपाल व‍िनय कुमार सक्‍सेना (Delhi LG Vinai Kumar Saxena) और मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बीच एक बार फ‍िर टकराव पैदा होता नजर आ रहा है. दरअसल, द‍िल्‍ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीएम केजरीवाल की ओर से हस्‍ताक्षर‍ित नहीं की गई 47 फाइल को वापस भेज द‍िया है. दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) कार्यालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बजाय मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षरित 47 फाइल लौटा दी हैं। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एलजी कार्यालय के इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी में दो संवैधानिक प्राधिकारों के बीच खींचतान तेज होने की संभावना है।


यह घटनाक्रम उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा केजरीवाल को पत्र लिखे जाने के लगभग एक सप्ताह बाद सामने आया है, जिसमें कहा गया था कि सीएमओ बिना मुख्यमंत्री केजरीवाल के हस्ताक्षर वाली फाइल एलजी सचिवालय को राय और मंजूरी के लिए भेज रहा है। एलजी कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि उपराज्यपाल सचिवालय द्वारा लौटाई गई विभिन्न फाइल में शिक्षा विभाग और वक्फ बोर्ड समेत अन्य विभागों से संबंधित फाइल शामिल हैं। सूत्रों ने दावा किया कि उपराज्यपाल द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बावजूद सीएमओ ने मुख्यमंत्री के बिना हस्ताक्षर वाली फाइल भेजना जारी रखा है।

Share:

  • दिल्ली में गोलीबारी से एक व्यक्ति की मौत, 1 की हालत गंभीर

    Sat Aug 27 , 2022
    नई दिल्ली: साउथ दिल्ली (South Delhi) के नेब सराय थाना क्षेत्र (Sarai Police Station Area) के राजू पार्क में कार सवार 3 लोगों पर स्कूटी सवार 2 हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग (firing) कर दी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved