img-fluid

LIC को हफ्ते में दूसरी बार मिला जीएसटी 479.88 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस

February 28, 2025

नई दिल्ली। सरकारी बीमा कंपनी (Government insurance company) भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India.-LIC) को एक बार फिर जीएसटी डिमांड का नोटिस (Notice of GST demand.) मिला है। कंपनी ने बताया कि उसे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए माल और सेवा कर (जीएसटी) के कम भुगतान के लिए 479.88 करोड़ रुपये का मांग नोटिस मिला। इस बीच, गुरुवार को बीएसई पर भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर ₹15.45 या 2.04% की गिरावट के साथ ₹741.10 पर बंद हुए। बता दें कि सोमवार को भी एलआईसी ने बताया था कि टैक्स अधिकारियों ने वित्तवर्ष 2020-21 में मिले अतिरिक्त इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के लिए कंपनी को लगभग 57.2 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है।


क्या कहा एलआईसी ने
ताजा मामले में एलआईसी ने शेयर बाजारों कोकहा कि कंपनी को 27 फरवरी को राज्य कर उपायुक्त, मुंबई से महाराष्ट्र के लिए ब्याज और जुर्माने के लिए एक डिमांड ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इसमें कहा गया है कि यह डिमांड नोटिस, इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के गलत लाभ, देरी से भुगतान पर ब्याज, कर देयता के कम भुगतान से संबंधित है। इस ऑर्डर के संबंध में, राज्य कर (अपील), मुंबई के संयुक्त आयुक्त के समक्ष अपील की जा सकती है। इसमें कहा गया है कि इस डिमांड में जीएसटी 242.23 करोड़ रुपये, ब्याज 213.43 करोड़ रुपये और जुर्माना 24.22 करोड़ रुपये शामिल है। इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई फिजिकल प्रभाव नहीं पड़ेगा।

सोमवार को क्या नोटिस मिला था?
एलआईसी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को अतिरिक्त आईटीसी के संबंध में दिल्ली के सहायक आयुक्त से सोमवार को नोटिस मिला। सूचना के अनुसार, मांग का वित्तीय प्रभाव- जीएसटी (31,04,35,201 रुपये), ब्याज (23,13,21,002 रुपये) और जुर्माना (3,10,43,519 रुपये) की सीमा तक है। इसमें कहा गया है कि एलआईसी के वित्त, संचालन या अन्य गतिविधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Share:

  • पंजाब में अजब कारनामे! 2 साल बिना विभाग के काम करते रहे मंत्रीजी, अब फर्जी आदेश पर 57 कर्मियों का तबादले

    Fri Feb 28 , 2025
    चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में पिछले दिनों सामने आया था कि बीते लगभग दो सालों (two years) से बिना विभाग (Without department) के ही एक मंत्री काम कर रहा था। कुलदीप धालीवाल (Kuldeep Dhaliwal) प्रशासनिक सुधार विभाग के मंत्री के रूप में काम कर रहे थे, जो अस्तित्व में ही नहीं था। इस मामले के सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved