
नई दिल्ली। बीमा क्षेत्र (Insurance Sector) की दिग्गज कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयरों (Shares) में शुक्रवार को करीब 5 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी ने पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और चालू वित्त वर्ष (Financial Year) में मुनाफे में दोहरे अंक की वृद्धि का भरोसा जताया है। बीएसई पर शेयर 4.69 प्रतिशत चढ़कर 927 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई में यह 4.75 प्रतिशत बढ़कर 927.10 रुपये पर पहुंच गया।
एलआईसी ने गुरुवार को बताया कि पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 5 प्रतिशत बढ़कर 10,987 करोड़ रुपये हो गया और चालू वित्त वर्ष में उसके मुनाफे में दोहरे अंकों में वृद्धि का विश्वास जताया। भारतीय जीवन बीमा निगम ने 2024-25 की पहली तिमाही में 10,461 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। एलआईसी ने नियामकीय सूचना में कहा कि जून तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 2,22,864 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,10,910 करोड़ रुपये थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved