img-fluid

आरटीओ में एक माह से लाइसेंस कार्ड खत्म, 10 हजार से ज्यादा लाइसेंस अटके

October 13, 2023

रजिस्ट्रेशन कार्ड का प्रींटर भी खराब, 2 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कार्ड भी पेंडिंग
इंदौर।  परिवहन विभाग (Transport Department) पिछले लंबे समय से कार्ड (Card) की तंगी के जूझ रहा है। इसके कारण हजारों आवेदक परेशान हैं। इंदौर आरटीओ ऑफिस (RTO Office) में पिछले एक माह से ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के कार्ड खत्म हो चुके हैं। इसके कारण करीब 10 हजार लाइसेंस अटके हुए हैं। वहीं दूसरी ओर रजिस्ट्रेशन कार्ड (Registration Card) को प्रिंट करने वाला प्रिंटर भी खराब होने से दो हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कार्ड भी अटके हुए हैं।


उल्लेखनीय है कि प्रदेश में परिवहन विभाग ने लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड उपलब्ध करवाने से लेकर प्रिंट करने तक की जिम्मेदारी स्मार्टचीप कंपनी को दे रखी है। कंपनी से हुए अनुबंध के तहत लाइसेंस के लिए चीप लगे कार्ड जरुरी है। ये कार्ड चीन से आते हैं। लॉक डाउन के समय से ही इनकी कमी बनी हुई है। अभी भी पिछले एक माह से कार्ड ना आने के कारण लाइसेंस बन जाने के बाद भी कार्ड जारी नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते 10 हजार से ज्यादा लाइसेंस अटके हुए हैं और परेशान आवेदक रोजाना आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं रजिस्ट्रेशन कार्ड में चीप के बजाए क्यूआर कोड वाले कार्ड लागू किए जाने के बाद भी पिछले कुछ दिनों से प्रिंटर खराब होने से इनकी प्रींटिंग रुकी हुई है। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने कहा कि लाइसेंस कार्ड्स की कमी और रजिस्ट्रेशन कार्ड के प्रिंटर को तुरंत ठीक करवाने के लिए स्मार्टचीप कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए है। चीप वाले कार्ड्स की बार-बार कमी होने की शिकायत परिवहन आयुक्त से भी की गई है।

Share:

  • इंदौर: आचार संहिता में बोरिंग कर, ट्वीट करने पर उलझे आकाश विजयवर्गीय

    Fri Oct 13 , 2023
    इंदौर। इंदौर विधानसभा क्रमांक तीन (Indore assembly number three) से विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय (MLA Akash Kailash Vijayvargiya) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले उनके टिकट कटना लगभग तय हो चुका है तो वहीं इस बार आकाश नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। आकाश ने आचार संहिता (Code of […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved