img-fluid

पतंजलि आयुर्वेद के 14 प्रोडक्ट्स बनाने के लाइसेंस पर उत्तराखंड में बैन

April 30, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) की फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) से भी पतंजलि (Patanjali) को झटका लगा है। उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) की औषधि नियंत्रण विभाग ने योगगुरु बाबा रामदेव (Yogaguru Baba Ramdev) की पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) की दिव्य फार्मेसी (Divya Pharmacy) के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है।


उत्तराखंड औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दिव्य फार्मेंसी की ओर से अपने उत्पादों की प्रभावशीलता के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए लाइसेंस को सस्पेंड किया गया है। राज्य की लाइसेंस अथॉरिटी ने इस फर्म की खांसी, ब्लड प्रेशर, शुगर, लिवर, गोइटर और आई ड्रॉप के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 14 दवाओं के उत्पादन को रोकने का निर्देश जारी किया है। इस आदेश को सभी जिला ड्रग इंस्पेक्टर को भी भेजा गया है।

पतंजलि की दिव्य फार्मेसी के जिन प्रोडक्ट्स पर बैन लगा है उनमें श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप शामिल है। दरअसल दिव्य फार्मेसी पतंजलि प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कुछ उत्पादों के भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए योगगुरु बाबा रामदेव से सार्वजनिक माफी मांगने वाला विज्ञापन छपवाने को कहा था। अब सुप्रीम कोर्ट 30 अप्रैल को पतंजलि के मामले की सुनवाई करेगी, ताकि यह तय किया जा सके कि बाबा रामदेव के खिलाफ अवमानना का आरोप लगाया जाए या नहीं।

Share:

  • लोकसभा चुनावः चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर 74 उम्मीदवार मैदान में

    Tue Apr 30 , 2024
    – 16 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए भोपाल (Bhopal)। लोकसभा निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Election-2024) के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चौथे चरण (fourth phase) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आठ संसदीय क्षेत्रों (Eight parliamentary constituencies) के लिये भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की वापसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 74 अभ्यर्थी (74 candidates) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved