img-fluid

Share Makret: LIC की खराब लिस्टिंग का बाजार पर असर नहीं, सेंसेक्स 1345 अंक उछला, निफ्टी 16000 के पार

May 17, 2022


नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ। खास बात यह रही कि देश के सबसे बड़े एलआईसी के आईपीओ की फ्लॉप लिस्टिंग का बाजार पर असर नहीं दिखा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1345 अंक या 2.54 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 54,318 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 417 अंक या 2.63 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,259 के स्तर पर बंद हुआ।


इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 262 अंक की उछाल के साथ 53,236 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 87 अंक की तेजी लेते हुए 15,929 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। बाजार खुलने के साथ लगभग 1429 शेयरों में तेजी, 299 शेयरों में गिरावट और 58 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

बीते कारोबारी सत्र सोमवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ पिछले छह दिनों की गिरावट से उबरते हुए वापसी की थी। बीएसई का सेंसेक्स 180 अंक की बढ़त के साथ 52,973 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 81 अंकों की तेजी लेते हुए 15,863 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

  • गलती से दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गये पैसे? एक झटके में वापस मिलेगी रकम, जानें कैसे

    Tue May 17 , 2022
    मुंबई: अगर आपने गलती से किसी दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं तो आपको आपकी रकम वापस मिल सकती है. आजकल मोबाइल बैंकिंग में कई बार गलत खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं. ऐसे में, कई बार बैंकिंग फ्रॉड भी होता है. अगर आपने भी गलत खाते में पैसे ट्रांसफर कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved