img-fluid

UP के ललितपुर में मिले लेफ्टिनेंट कर्नल, MP के सागर से 3 दिन पहले हुए थे लापता

June 06, 2025

सागर/ललितपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर शहर (Sagar city) से तीन दिन पहले लापता हुए सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल (Army Lieutenant Colonel) को गुरुवार को मिली गए. उन्हें पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर शहर (Lalitpur city) में पाया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एटीएम ट्रांजेक्शन (ATM transactions) के आधार पर उनकी लोकेशन का पता लगाया गया।


ग्वालियर निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निगम वर्तमान में सागर में महार रेजिमेंट सेंटर (एमआरसी) में तैनात हैं. वे सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे अपनी नियमित सैर के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) लोकेश सिन्हा ने मीडिया को बताया, “लेफ्टिनेंट कर्नल निगम को ललितपुर के एक होटल में पाया गया है. हमने ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) ट्रांजेक्शन के आधार पर उनकी लोकेशन का पता लगाया. हमारी टीम मौके पर पहुंची और उन्हें एक होटल में पाया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “वह ठीक हैं और हमने उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया है.” उन्होंने कहा कि पुलिस उन हालातों की जांच कर रही है, जिसके तहत वह पड़ोसी राज्य पहुंचे. एएसपी ने बताया कि अधिकारी उन्हीं कपड़ों में पाए गए, जो उन्होंने लापता होने के समय पहने हुए थे।

Share:

  • बेंगलुरु भगदड़ मामले में CM सिद्धारमैया का बड़ा एक्शन, पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर सस्पेंड

    Fri Jun 6 , 2025
    बेंगलुरु। बेंगलुरु (Bengaluru) के एक क्रिकेट स्टेडियम में हुई भगदड़ C(ricket Stadium Stampede) की घटना ने पूरे राज्य को हिला दिया है. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved