
सागर/ललितपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर शहर (Sagar city) से तीन दिन पहले लापता हुए सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल (Army Lieutenant Colonel) को गुरुवार को मिली गए. उन्हें पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर शहर (Lalitpur city) में पाया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एटीएम ट्रांजेक्शन (ATM transactions) के आधार पर उनकी लोकेशन का पता लगाया गया।
ग्वालियर निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निगम वर्तमान में सागर में महार रेजिमेंट सेंटर (एमआरसी) में तैनात हैं. वे सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे अपनी नियमित सैर के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) लोकेश सिन्हा ने मीडिया को बताया, “लेफ्टिनेंट कर्नल निगम को ललितपुर के एक होटल में पाया गया है. हमने ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) ट्रांजेक्शन के आधार पर उनकी लोकेशन का पता लगाया. हमारी टीम मौके पर पहुंची और उन्हें एक होटल में पाया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “वह ठीक हैं और हमने उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया है.” उन्होंने कहा कि पुलिस उन हालातों की जांच कर रही है, जिसके तहत वह पड़ोसी राज्य पहुंचे. एएसपी ने बताया कि अधिकारी उन्हीं कपड़ों में पाए गए, जो उन्होंने लापता होने के समय पहने हुए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved