img-fluid

मैहर में 36 घंटे की मूसलधार बारिश से जनजीवन बेहाल, कई इलाकों में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात

July 13, 2025

मैहर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna District) के मैहर क्षेत्र (Maihar Area) में बीते 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश (Rain) ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते देवी मंदिर मार्ग (Devi Mandir Marg) पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर जाने वाला प्रमुख रास्ता पूरी तरह पानी में डूब गया है, वहीं शहर के कोतवाली क्षेत्र समेत कई रिहायशी बस्तियों में घुटनों तक पानी भर गया है।

बारिश का असर इतना व्यापक है कि कई घरों के भीतर भी पानी घुस चुका है। लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं और सामान्य जीवन पूरी तरह बाधित हो गया है। जलभराव के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कुछ इलाकों में तो घरों में रखा जरूरी सामान पानी में बहता या तैरता हुआ नजर आया। दुकानों में भी पानी घुस जाने से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और नगर प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। प्रशासन द्वारा मोटर पंप और जेसीबी मशीनों की सहायता से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से राहत के आसार कम दिख रहे हैं।

वहीं जिले के अन्य हिस्सों, विशेषकर अमरपाटन, रामनगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है। अमरपाटन के लालपुर गांव में कई घरों में पानी भर गया है, जहां लोगों के घरों में रखे सामान पानी में बहते देखे गए। ग्रामीणों की मानें तो पिछले कई वर्षों में ऐसी भारी बारिश देखने को नहीं मिली।

Share:

  • देवास: कालीसिंध नदी में कार गिरी, 2 की मौत; 2 लोगों को ग्रामीणों ने बचाया

    Sun Jul 13 , 2025
    देवास। इंदौर-बैतूल (Indore-Betul) नेशनल हाईवे पर मोखापीपल्या क्षेत्र में कालीसिंध नदी (Kali Sindh River) पर बने पुल (Bridge) पर रविवार को हादसा हो गया। पुल पर सामने से ट्रक आने के दौरान खातेगांव की ओर से आ रही एक कार (Car) अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। कार के दरवाजे लॉक हो जाने के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved