img-fluid

जिंदगी हमें कभी-कभी…साइना नेहवाल ने किया पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का ऐलान

July 14, 2025

नई दिल्‍ली । स्टार बैडमिंटन (Star Badminton)खिलाड़ी साइना नेहवाल(Saina Nehwal player) ने रविवार, 13 जुलाई को अपने लंबे समय के साथी पारुपल्ली कश्यप(Parupalli Kashyap) से अलग होने की घोषणा(Announcement) की। साइना ने इंस्टाग्राम पर एक संक्षिप्त बयान के जरिए अपने फैसले की घोषणा की। साइना और पारुपल्ली लगभग 7 साल की शादी के बाद अलग होने वाले हैं। साइना और पारुपल्ली हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद अकादमी में भारतीय बैडमिंटन के क्षेत्र में एक साथ बड़े हुए। जहां साइना ओलंपिक कांस्य पदक और वर्ल्ड में नंबर 1 रैंकिंग के साथ एक वैश्विक हस्ती बन गईं, वहीं कश्यप ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक और अंतरराष्ट्रीय मंच पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के साथ अपनी अलग पहचान बनाई। रविवार को इंस्टाग्राम पर साइना ने एक निजी अपडेट साझा किया जिसने खेल जगत को हैरान कर दिया है।


राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की चैंपियन साइना ने लिखा, ‘‘जिंदगी हमें कभी-कभी अलग दिशाओं में ले जाती है। बहुत सोच-विचार के बाद कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है। हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, विकास और उपचार का विकल्प चुन रहे हैं। ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं। इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद। ’’हालांकि कश्यप ने अभी तक इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही अगल होने की कोई घोषणा की है।

प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन से संन्यास लेने के बाद, पारुपल्ली ने कोचिंग की ओर रुख किया और साइना के करियर के अंतिम सालों में उनके मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। एक अभ्यास साथी से रणनीतिक मार्गदर्शक के रूप में उनका बदलाव उनके गहरे बंधन का प्रतीक था। अब अचानक उनके बीच ऐसा क्या हुआ कि उन्हें अलग होना पड़ रहा है इसकी वजह सामने नहीं आई है।

Share:

  • कानूनी सलाह देने वाले वकीलों को ईडी के समन केस में सीजेआई गवई आज करेंगे सुनवाई

    Mon Jul 14 , 2025
    नई दिल्ली. मुवक्किलों को पेशेवराना कानूनी राय (Legal Opinion) देने पर वकीलों को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से समन किए जाने के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सोमवार को मामले की सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश (CJI)  बीआर गवई, न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved