
इंदौर। आनलाइन गेम खेलने वाले एक युवक ने रुपयों हारने के बाद जिंदगी को अलविदा करते हुए फांसी लगाकर आत्यमहत्या कर ली। उसने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसकी जांच की जा रही है। आजाद नगर टीआई इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि चौधरी पार्क मूसाखेड़ी के रहने वाले 23 वर्षीय बसंत पिता देवदास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह ऑनलाइन गेम में रुपयों की हार जीत का दाव लगाता था, जिसमें वह रुपए हार गया और उस पर कर्जा हो गया था।
यही बात उसने सुसाइड नोट में भी लिखी। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है। बंसत ने लिखा कि वह अपनी मर्जी से जान दे रहा है। अंत में सुसाइड नोट पर उसने दस्तखत भी किए। बंसत यहां बहन और जीजा के साथ रहता था। पुुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved