img-fluid

दिल्ली में आज रात हो सकती है हल्की बारिश, बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंड, 12 राज्यों मे छाया कोहरा

February 03, 2025

नई दिल्ली । राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में सोमवार से दो दिन तक हल्की बारिश (Light Rain) के आसार हैं। ऐसे में ठंड (Cold) वापस आ सकती है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने इसके लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। कई स्थानों पर कोहरा (Fog) भी छाया रह सकता है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 22 और 09 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। रविवार को सुबह सात बजे करीब सफदरजंग एयरपोर्ट में दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई, जबकि पालम में सुबह चार बजे दृश्यता 50 मीटर रही।

जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के कारण रविवार को मौसम ने फिर करवट बदल ली। इसकी वजह से उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी। वहीं, देश के 12 राज्यों में शनिवार रात से रविवार सुबह आठ बजे तक कोहरे ने भी खासी मुश्किलें बढ़ा दीं। इस दौरान 13 उड़ानें भी बाधित हुई हैं। कोहरे का सबसे ज्यादा कहर पंजाब और हरियाणा में नजर आया, जहां दो अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की जान चली गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर में बर्फबारी और जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में कोहरे के बीच श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 10 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का यह दौर जारी रहने की संभावना जताई है। पूर्वानुमान में बताया गया है कि 4 और 5 फरवरी को बारिश व बर्फबारी होगी। वहीं, 6 से 8 फरवरी तक बादल छाए रहने और 9 और 10 फरवरी को बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। बीते कुछ दिनों से जम्मू में मौसम साफ रहने से अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच गया था और दिन में गर्मी का अहसास हो रहा था।


कोलकाता में 13 उड़ानें प्रभावित…जम्मू के मैदानी इलाकों में शनिवार देर रात को कोहरा छा गया था, जो रविवार सुबह आठ बजे तक रहा। जम्मू संभाग के सांबा और कठुआ जिलों में दृश्यता बेहद कम रही। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, बंगाल, बिहार, ओडिशा समेत 12 राज्यों के विभिन्न इलाकों में गहरे से बेहद गहरा कोहरा छाया रहा। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को कोहरे और खराब दृश्यता के कारण कुल 13 उड़ानें प्रभावित हुईं। हवाई अड्डे के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने बताया कि दो उड़ानों के आगमन और 11 अन्य के प्रस्थान में देरी हुई।

आज भी छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, असम और मेघालय के विभिन्न इलाकों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। वहीं, मंगलवार को कोहरे से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। इस दौरान पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान लूणकरणसर में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पंजाब : कार और मिनी बस में टक्कर, मां-बेटे समेत तीन मरे
अमृतसर-खेमकरण मार्ग पर रविवार को तरनतारन जिले के कस्बा अमरकोट बस्ती के पास कार और मिनी बस में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सीमावर्ती गांव दूहल कोना निवासी वीरपाल सिंह, उसकी मां सतबीर कौर और एक अन्य महिला रिश्तेदार हरनाम कौर शामिल हैं। ये सभी गांव पहुंविंड के गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने जा रहे थे। कार वीरपाल सिंह चला रहा था। अमृतसर-खेमकरण मार्ग पर धुंध के कारण कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा अमरकोट बस्ती के पास हुआ।

हरियाणा : पेड़ से टकराई कार दूल्हे के भाई समेत दो की मौत
हरियाणा के मंगलपुर-दरौली मार्ग पर शनिवार देर रात घनी धुंध के चलते एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दूल्हे के भाई समेत दो युवकों की मौत हो गई। कैथल जिले के कलर माजरा निवासी रवि ने पुलिस को बताया है कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ चाचा ससुर सतवीर सिंह के बेटे अमन की शादी में मंगलपुर गांव आया हुआ था। रात करीब सवा 12 बजे चाचा ससुर का दूसरा बेटा मोहित गांव के ही राजेश, गुरमीत व दीपक के साथ कार से मंगलपुर से दरौली खेड़ा रोड पर बने मंदिर सुलतान पीर जा रहा था। कार मोहित चला रहा था। मंदिर के करीब ही धुंध के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह पेड़ से जा टकराई। हादसे में मोहित और राजेश की मौत हो गई।

Share:

  • केजरीवाल ने यमुना को मैली की, शिक्षा में भी बड़ा भ्रष्टाचार, बीजेपी का AAP पर बड़ा आरोप

    Mon Feb 3 , 2025
    नई‍ दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi)में जारी चुनावी सरगर्मी(election fever) के बीच भाजपा(BJP) ने आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) की सरकार पर जोरदार हमला (Strong attack on the government)बोला है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जैसे केजरीवाल की इस सरकार ने यमुना मैली की है उसी तरह शिक्षा में रिश्वतखोरी और ऑर्गनाइज्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved