मुरैना- क्रिकेट खेलकर (playing cricket) घर जा रहे ग्यारह वर्षीय बालक पर आकाशीय बिजली (Lightning) गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छौंदा गांव की है।
बताया जाता है कि छौंदा गांव निवासी महेश कर्ण का ग्यारह वर्षीय पुत्र दिव्यांश कर्ण शनिवार की दोपहर गांव में ही अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान बरसात होने लगी। बरसात होते ही दिव्यांश अपने घर की ओर जाने लगा। उसी समय आकाशीय बिजली धमाके के साथ दिव्यांश के उपर गिर पड़ी। बिजली से दिव्यांश बुरी तरह झुलस गया। उसे चिकित्सक को दिखाया गया तो उसने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved