
श्योपुर. मध्य प्रदेश (MP) के श्योपुर (Sheopur) जिले के सेमरा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा (Tragic accident) हुआ. गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा (Bhagwat Katha) के दौरान पंडाल पर आसमानी बिजली (Lightning) गिर गई. इस हादसे में 22 वर्षीय महिला गीता पत्नी देशराज की मौत हो गई, जबकि 24 लोग झुलस गए.
बिजली गिरने से महिला की मौत
बिजली गिरते ही पंडाल में भगदड़ मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. चीख-पुकार के बीच कई लोग झुलस गए. ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत कराहल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जो घटनास्थल से करीब 8 किलोमीटर दूर है. तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
सूचना मिलते ही श्योपुर एसडीएम मनोज गढ़वाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. कराहल टीआई भारत सिंह गुर्जर ने बताया कि घायल लोग सेमरा, निमानिया, सिरसनवाड़ी और बंदनहार गांवों के हैं.
मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी गई
जिला प्रशासन ने मृत महिला के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. घायलों को हरसंभव उपचार और मदद उपलब्ध कराई जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved