
नई दिल्ली । इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी(Raja Raghuvanshi) की हत्या की गुत्थी (murder mystery)ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। मेघालय के शिलॉन्ग(Shillong, Meghalaya) में हनीमून(Honeymoon) के दौरान हुई इस क्रूर हत्या को लेकर राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने सनसनीखेज दावा किया है कि उनकी भाभी सोनम ने बॉलीवुड फिल्म ‘हमराज’ से प्रेरित होकर इस हत्याकांड की साजिश रची। क्या वाकई एक थ्रिलर फिल्म की कहानी हकीकत में उतर आई? आइए, इस मामले की परतें उघाड़ते हैं और देखते हैं कि ‘हमराज’ की कहानी और राजा की हत्या में कितनी समानताएं हैं।
‘हमराज’ फिल्म के क्या कनेक्शन
2002 में रिलीज हुई अब्बास-मस्तान की थ्रिलर फिल्म ‘हमराज’ में अमीषा पटेल (प्रिया) अपने प्रेमी अक्षय खन्ना (करण मल्होत्रा) के साथ मिलकर अपने अमीर पति बॉबी देओल (राज सिंघानिया) की हत्या की साजिश रचती है। फिल्म में प्रिया और करण पैसे और प्यार के लिए राज को शादी के जाल में फंसाते हैं और फिर उसकी हत्या कर देते हैं। यह कहानी अमेरिकी फिल्म ‘ए परफेक्ट मर्डर’ से प्रेरित थी।
राजा के भाई सचिन ने दावा किया कि सोनम ने ‘हमराज’ की तर्ज पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। सचिन के मुताबिक, सोनम ने राजा की ट्रैकिंग की हॉबी का फायदा उठाया और उसे मेघालय के पहाड़ों में ले जाकर सुपारी किलर्स को उसकी लोकेशन दी। सोनम ने राजा का वजन भी जांचा था ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि वह उसे खाई में फेंक सकती है या नहीं। यह ठीक वैसा ही है जैसे ‘हमराज’ में प्रिया अपने पति को साजिश के तहत मौत के घाट उतारती है।
क्या सचमुच मेल खाती है कहानी?
‘हमराज’ और राजा रघुवंशी हत्याकांड में कई समानताएं हैं:
लव ट्रायंगल: फिल्म में प्रिया का करण के साथ अफेयर है, और वह राज से शादी सिर्फ साजिश के लिए करती है। इसी तरह, सोनम का राज कुशवाह से प्रेम संबंध था, और उसने राजा से शादी परिवार के दबाव में की थी।
सुनियोजित साजिश: ‘हमराज’ में प्रिया और करण मिलकर राज की हत्या की योजना बनाते हैं। सोनम ने भी राज कुशवाह और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर राजा को मारने का प्लान बनाया।
लालच और धोखा: फिल्म में पैसे और प्यार का लालच साजिश की वजह है। सोनम ने कथित तौर पर राजा की हत्या अपने ‘मंगल दोष’ को खत्म करने और राज कुशवाह से शादी करने के लिए की।
खास जगह का चयन: ‘हमराज’ में हत्या को अंजाम देने के लिए सुनसान जगह चुनी जाती है। सोनम ने भी शिलॉन्ग के सुनसान इलाके को चुना ताकि कोई सबूत न बचे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved