
अंतिम चौराहे से कंडीलपुरा, जिंसी तक लाइनों को बदलेंगे टेंडर हुए जारी, 23 करोड़ से आईडीए बना रहा है ब्रिज
इंदौर। आईडीए (IDA) बड़ा गणपति (Bada Ganpati) क्षेत्र में साढ़े 23 करोड़ की राशि से फ्लाईओवर (flyover) ब्रिज बना रहा है। इसके लिए ब्रिज के नीचे के हिस्सों में नर्मदा और ड्र्रेनेज की लाइनें शिफ्ट करने के लिए निगम ने प्रस्ताव बनाकर एमआईसी में रखा था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद अब टेंडर जारी किए गए हैं। लाइनें शिफ्ट करने हेतु निगम 8 करोड़ 60 लाख की राशि खर्च करेगा और आईडीए ने पहले चरण में निगम के खजाने में तीन करोड़ जमा करा दिए हंै। अब कंडीलपुरा, जिंसी और बड़ा गणपति क्षेत्र में लाइनों के लिए बड़े पैमाने पर फिर सडक़ें खोदी जाएंगी।
पिछले दिनों इंदौर विकास प्राधिकरण की बैठक में बड़ा गणपति क्षेत्र में यातायात का दबाव कम करने के लिए वहां फ्लाईओवर बनाए जाने की मंजूरी दी गई थी। इस ब्रिज पर आईडीए 23 करोड़ 45 लाख रुपए की राशि खर्च करेगा और इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर आईडीए ने फ्लाईओवर के नीचे नर्मदा और ड्रेनेज की लाइनों के लिए निगम के अफसरों से चर्चा की थी और लाइनें शिफ्ट करने को लेकर पहले दौर में तीन करोड़ की राशि निगम खजाने में जमा भी करा दी और शेष राशि काम शुरू होने के बाद आईडीए निगम को देगा। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां आसपास के हिस्सों में अब लाइनें शिफ्ट करने के लिए एमआईसी से मंजूर हुए प्रस्तावों के आधार पर टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है। अंतिम चौराहा से कंडीलपुरा, जिंसी तक कई हिस्सों में लाइनें शिफ्ट की जाएंगी और इसके लिए आज निगम ने 8 करोड़ 60 लाख रुपए के टेंडर भी जारी कर दिए हैं। बरसों पुरानी ड्रेनेज लाइन को नए स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा और इसके लिए बड़े पैमाने पर सडक़ें खोदी जाएंगी। सबसे पहले निगम लाइनों के काम पूरे कराएगा और उसके बाद प्राधिकरण वहां ब्रिज का काम शुरू करेगा। अफसरों का कहना है कि इस पूरे कार्य के लिए 8 माह की अवधि रखी गई है और टेंडर की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर काम शुरू कराने की तैयारी है। फ्लाईओवर बनने से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में न केवल सुधार होगा, बल्कि वाहन चालकों को नई सुविधा भी मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved