img-fluid

इंटरनेशनल रिटायरमेंट को लेकर लियोनेल मेसी ने दिया बयान, बोले- जल्द ही कर सकते है घोषणा

July 13, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अर्जेंटीना (Argentina) के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (footballer lionel messi) पेरिस सेंट-जर्मेन से अलग होने के बाद अब अमेरिका (America) के इंटर मियामी क्लब (Inter Miami Club) के लिए खेलेंगे। उन्होंने इंटर मियामी की ओर से खेलने से पहले इंटरनेशनल रिटायरमेंट (international retirement) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मेसी ने कहा कि वह जल्द ही अर्जेंटीना टीम से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कोई निर्धारित तारीख नहीं बताई। बता दें कि मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता था।


36 वर्षीय मेसी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। जब मेसी से पूछा गया कि वह अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के लिए कब खेलना बंद करेंगे तो उन्होंने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि कब तक ऐसा होगा। मुझे लगता है कि जब होना होगा तब होगा। हाल ही में सबकुछ हासिल करने के बाद सिर्फ लुत्फ उठाना बाकी रह गया है। ईश्वर जब चाहेगा वो पल आ जाएगा। तार्किक रूप से देखें तो मेरी उम्र के हिसाब से मुझे लगता है कि यह जल्द ही होगा। लेकिन मुझे नहीं पता कि सही समय क्या होगा।”

मेसी ने कहा, ”मैं हर दिन के बारे में सोचता हूं। हर खूबसूरत चीज का आनंद लेता हूं। राष्ट्रीय टीम में हमें बहुत कठिन दौर से गुजरना पड़ा। हम भाग्यशाली रहे कि वर्ल्ड कप और कोपा अमेरिका चैंपियन बने। यह एंजॉय करने का समय है।” उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने करियर में उस फेज में हूं, जहां मैं अपने साथ होने वाली हर चीज एंजॉय करता हूं। मैं हर चीज को अधिक महत्व देता हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि ये आखिरी साल हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि जब मैं रिटायर हो जाऊंगा और नहीं खेलूंगा तो मैं इन सब चीजों की और भी कद्र करूंगा।”

Share:

  • 'आदिपुरुष'-सुप्रीम कोर्ट का अदालत के फैसले के खिलाफ तत्काल सुनवाई से इनकार

    Thu Jul 13 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। ओम राउत निर्देशित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush directed by Om Raut) रिलीज के पहले जहां काफी चर्चा में रही थी तो वहीं रिलीज के बाद फिल्म विवादों में आ गई। फिल्म और मेकर्स कानूनी पचड़े में फंस गए जो अभी तक जारी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के निर्माताओं को इलाहाबाद हाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved