
डेस्क: अर्जेंटीना (Argentina) के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Footballer Lionel Messi) की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है. कई लोग उन्हें अपना आइडल भी मानते हैं. लियोनेल मेसी ने फुटबॉल खेल में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. भारत (India) में भी मेसी की दीवानगी काफी हद तक है और अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लियोनेल मेसी 14 साल के लंबे समय के बाद भारत आ रहे हैं. वो 13 से 15 दिसंबर तक भारत में रहेंगे और कुल तीन जगह का दौरा करेंगे. फैंस इन तीन जगह पर अपने लीजेंड की झलक को देख सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक लियोनेल मेसी 3 दिन के लिए भारत आ रहे हैं. वो 13 से 15 दिसंबर तक कोलकाता, दिल्ली और मुंबई का दौरा करेंगे. मुंबई में दिग्गज वानखेड़े स्टेडियम 14 दिसंबर को एक इवेंट के लिए जाएंगे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के कई धाकड़ मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें से एक वनडे वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच भी है जो टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था जिसमें मेजबान भारत ने जीत दर्ज की थी. MCA के एक सूत्र ने बताया, ‘कुछ क्रिकेटर्स भी इस इवेंट में शामिल होंगे.’
इसके अलावा मेसी कोलकाता भी जाएंगे और वहां उनको ईडन गार्डन में सम्मानित भी किया जाएगा. इस इवेंट में वेस्ट बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं. कोलकाता में अपने दौरे के दौरान लियोनेल बच्चों के लिए एक फुटबॉल वर्कशॉप भी आयोजित करवाएंगे और साथ ही वो फुटबॉल क्लिनिक को भी लॉन्च करेंगे. उनके सम्मान में ‘Goat Cup’ टूर्नामेंट का भी आयोजन होगा.
6 जून को केरल के स्पोर्ट्स मिनिस्टर वी. अब्दुरहीमन नहीं इस बात की पुष्टि की है कि अर्जेंटीना फुटबॉल टीम जिनकी कप्तानी लियोनेल मेसी करेंगे वो अक्टूबर या नवंबर में केरल एक फ्रेंडली मैच खेलने आएंगे. ये मुकाबला तिरुवंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. केरल सरकार से इसकी बात हो चुकी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved