
भोपाल। देश में सबसे महंगी शराब मप्र (MP) में बिक रही है। यहां एमआरपी से ज्यादा रेट (High Rate) पर शराब बेची जा रही है। जिससे शराब की तस्करी बढ़ गई है। पडोसी राज्यों से लोग शराब लेकर आ रहे हैं, क्योंकि यहां मनमाने दामों पर दुकानदार शराब बेच रहे हैं। जबकि शराब दुकानों पर शराब के दामों की मनमानी को जांचने के लिए प्रदेश के आबकारी आयुक्त राजीव चंद्र दुबे (Excise Commissioner Rajeev Chandra Dubey) ने जांच कराने के आदेश जारी किए थे। इसके साथ ही शराब दुकानों पर आबकारी विभाग ने टेस्ट परचेज करने का दावा किया था। आदेश तो निकले पर टेस्ट परचेज की रिपोर्ट कहीं जारी नहीं हुई। ज्ञात रहे कि मप्र में शराब के दाम सबसे ज्यादा होने से लोग उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से शराब का स्टाक ला रहे हैं। यह बिल्कुल पेट्रोल जैसी स्थिति बन गई है।
ऐसे करना था टेस्ट परचेज
आबकारी के सहायक आयुक्त द्वारा गठित दल टेस्ट परचेस करेगा। इसमें सादा कपडों में आबकारी की टीम औचक रूप से किसी भी शराब दुकान पर पहुंचती है और शराब खरीदी जाती है। यहां से पता चलता है कि दुकान पर शराब एमआरपी से ज्यादा बिक रही है या कम। तत्काल पंचनामा बनाया जाता है और रिपोर्ट तैयार की जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved