img-fluid

अवन्तिका फार्म में शराब पार्टी…मालिक के दोस्त ने चौकीदार की पत्नी को पीटा…मौत

February 11, 2023

-30 से ज्यादा महिला-पुरुष और युवतियां शामिल थीं पार्टी में
– बेहोश महिला को अस्पताल ले गए तो दबाव बनाकर लिखवाया गिर गई

इन्दौर। रईसों की शराब पार्टी में एक गरीब की पत्नी के साथ मारपीट हो गई। महिला की अस्पताल (Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि फार्म हाउस के मालिक  के दोस्त ने एक कमरे की चाबी नही देने पर वहां के चौकीदार की पत्नी को बाल पकड़कर पीटा था। आरोप है कि पार्टी में शामिल सभी ने शराब (Liquer) पी रखी थी। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।


30 वर्षीय ललिता पति जितेंद्र निवासी अंवतिका फार्म हाउस बेटमा (Anvatika Farm House Betma) के शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है। पूरी घटनाक्रम में बारे में जितेंद्र ने बताया कि वह इंदौर के देवेंद्र बनवारिया के उक्त फार्म हाउस में चौकीदारी करते हैं। यहां अक्सर शराब पार्टी करने के लिए इंदौर से जितेंद्र, जो कि देवेंद्र का दोस्त है, आता-जाता रहता था। फार्म हाउस के मालिक को पार्टियों के बारे में बताया तो उन्होंने भी किसी को फार्म हाउस में नही आने देने को कहा। 5 तारीख को जितेंद्र के साथ 30 महिला-पुरुष और लड़किया आईं और पार्टी शुरू कर दी। सभी शराब के नशे में थे। एक कमरा, जिसमें सामान रखा रहता है, उसकी चाबी जितेंद्र ने मांगी तो ललिता ने मालिक की बात का हवाला देते हुए कहा कि किसी को भी चाबी देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि इसी बात को लेकर जितेंद्र ने ललिता के बाल पकड़कर उसके साथ मारपीट की। उसका सिर कई बार दीवार से टकराया तो वह बेहोश हो गई। उसे इलाज के लिए अरविंदों अस्पताल (Aurobindo Hospital) ले जाया गया, तो वहां भी जितेंद्र ने दबाव बनाकर लिखवाया कि ऊंचाई से गिरने से यह बेहोश हो गई, लेकिन ललिता की अब मौत हो चुकी है। बेटमा पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी।  हालांकि चौकीदार का कहना है कि पार्टी में फार्म हाउस का मालिक शामिल नहीं था और उसे पार्टी की जानकारी भी नहीं थी।

 

Share:

  • अब Elon Musk का फैसला, Twitter से फ्री वाले सभी ब्लू टिक हटाए जाएंगे

    Sat Feb 11 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। ट्विटर (Twitter) के ब्लू टिक को लेकर एक बार फिर से (Twitter) के मालिक यानि एलन मस्क (Elon Musk)ने एक बड़ा बयान दिया जिससे कई करोड़ों Twitter यूजर्स को झटका लगा है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क को पहले Twitter बॉट से दिक्कत थी और अब एलन मस्क को ब्लू टिक से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved