img-fluid

छग: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ ईडी का एक्शन, भिलाई स्थित आवास पर रेड

July 18, 2025

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate – ED) ने आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Chhattisgarh) और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल (Congress leader Bhupesh Baghel) के भिलाई स्थित आवास पर छापा मारा है। छापेमारी की यह कार्रवाई भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) के खिलाफ कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में की जा रही है।


ईडी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर कथित शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में एक बार फिर छापे मारे। अधिकारियों ने इस बार में जानकारी देते हुए बताया कि ईडी की टीम इस मामले में नए सबूत मिलने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत भिलाई शहर में चैतन्य बघेल के घर की तलाशी ले रही हैं, जहां वह अपने पिता के साथ रहते हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इसी साल मार्च में चैतन्य बघेल के खिलाफ इसी तरह के छापे मारे थे।

भूपेश बघेल ने शुक्रवार को इस संबंध में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया, ”ईडी आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ईडी भेज दी है। (कार्यालय- भूपेश बघेल)”

ईडी ने पहले कहा था कि चैतन्य बघेल पर कथित शराब घोटाले की आपराधिक आय का ‘प्राप्तकर्ता’ होने का संदेह है। इसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के कारण राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ और अपराध से प्राप्त 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों में गई।

Share:

  • छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर सुबह 6 बजे ईडी का छापा, घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल के तैनात

    Fri Jul 18 , 2025
    रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई (Bhilai) में शुक्रवार की सुबह-सुबह ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री (former CM) भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel) के ऑफिस पर छापा मारा। यह कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई। ईडी के अधिकारी बघेल के घर पहुंचे। उनके साथ सीआरपीएफ (CRPF) के जवान भी थे। भारी संख्या में पुलिस और जवान मौके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved