img-fluid

liquor scam: शरथ चंद्र रेड्डी के बयान से हुई कविता की गिरफ्तारी, CBI ने कोर्ट में किए कई नए खुलासे

April 14, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । दिल्ली (Delhi)के कथित शराब घोटाले (alleged liquor scam)में आरोपी शरथ चंद्र रेड्डी (Sharath Chandra Reddy)का बयान बीआरएस नेता के. कविता(BRS leader K. Poem) की गिरफ्तारी (arrest)का आधार बना। सीबीआई ने शुक्रवार को इस बाबत अदालत में दलील दीं। सीबीआई ने अदालत को बताया कि कविता ने शरथ चंद्र रेड्डी से कहा था कि शराब कारोबार करने के लिए आम आदमी पार्टी को प्रत्येक खुदरा क्षेत्र के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये का भुगतान करना है और इतना ही भुगतान उनके साथियों अरुण आर. पिल्लई व अभिषेक बोइनपल्ली को करना है, जो बदले में विजय नायर से कॉर्डिनेट करेंगे, जो सीएम केजरीवाल का प्रतिनिधि था। सीबीआई की दलील सुनने के बाद अदालत ने कविता को 15 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था।


14 करोड़ का भुगतान

सीबीआई ने कहा कि कविता को बैंक लेनदेन के माध्यम से कुल 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। पहले जुलाई 2021 में 7 करोड़ रुपये दिए गए और फिर नवंबर 2021 में 7 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए गए। एजेंसी ने आरोप लगाया कि इस मामले में रेड्डी को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई।

वॉट्सएप चैट मिली

सीबीआई ने कहा कि इस मामले में सिर्फ सरकारी गवाह ही नहीं है, बल्कि के. कविता समेत अन्य की वॉट्सऐप चैट भी सामने आई हैं।

ओबरॉय होटल में रुके

जांच एजेंसी के अनुसार, मार्च और मई 2021 में जब आबकारी नीति तैयार की जा रही थी तो पिल्लई, बोइनपल्ली व बुचिबाबू गोरंटला कुछ प्रावधान जोड़कर नायर के माध्यम से नीति को अपने पक्ष में करने के लिए दिल्ली में ओबरॉय होटल में रुके थे। इसके बाद 80 लाख रुपये का लेन-देन किया गया।

भूमि का दबाव बनाया

सीबीआई ने अदालत में कहा कि जांच में पता चला कि जून-जुलाई 2021 में के कविता ने शरथ चंद्र रेड्डी को तेलंगाना के महबूब नगर में स्थित एक कृषि भूमि के लिए उनके साथ बिक्री समझौता करने के लिए मजबूर किया, जबकि वह उस जमीन को खरीदना नहीं चाहता था। उसे जमीन की कीमत भी पता नहीं थी।

Share:

  • चार बार के सांसद पवन बंसल को किनारे कर कांग्रेस ने मनीष तिवारी पर क्यों खेला दांव?

    Sun Apr 14 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । कांग्रेस (Congress)ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें चंडीगढ़ से पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल(Senior leader Pawan Kumar Bansal) का टिकट काट(cut ticket) दिया गया है। यहां से कांग्रेस ने मनीष तिवारी (Congress Manish Tiwari)को टिकट थमा दिया। इससे पहले चंडीगढ़ के टिकट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved