img-fluid

हजारों की शराब के साथ पकड़ाया शराब तस्कर

June 22, 2021

उज्जैन। बीती रात साइबर टीम (cyber team) ने दबिश देकर हजारों रुपए की देसी विदेशी शराब बरामद की है। शराब का अवैध कारोबार भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष अपने साथी के साथ मिलकर कर रहा था। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है।



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध शराब कारोबार की सूचना मिलने पर साइबर टीम प्रभारी प्रतीक यादव ने नरवर थाना क्षेत्र के हरनावदा मार्ग पर बने एक मकान पर दबिश दी थी जहां से देशी और विदेशी शराब बरामद की गई है। शराब के साथ अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच नरवर थाना पुलिस को सौंपी गई।

इधर नरवर थाना पुलिस ने बताया है कि हिरासत में लिए गए 2 आरोपियों में देवनारायण पिता सुंदरलाल जायसवाल और गेंदालाल पिता धूलजी शामिल हैं। आरोपियों के पास से 120 लीटर शराब बरामद की गई। देवनारायण भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष है तथा वह अपने साथी गेंदालाल के साथ पिछले कई दिनों से अवैध शराब बेचने का काम कर रहा था।

Share:

  • सर्वर डाउन नहीं होता तो इंदौर 3 लाख का आंकड़ा पार कर जाता

    Tue Jun 22 , 2021
    सुबह शुरुआत में ही आधे से एक घंटा खराब हुआ तो दोपहर में भी कई बार लिंक जाती रही इन्दौर।  इंदौर (Indore)  ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लक्ष्य कितना भी मुश्किल हो, लेकिन अगर इंदौरी ठान लें तो लक्ष्य हासिल करके ही रहते हैं। स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign) में चार बार बाजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved