img-fluid

ड्राय-डे पर छलक रहे थे जाम, आबकारी विभाग ने कई स्थानों पर मारे छापे

January 27, 2025

शहर में बेखौफ हुए होटल और ढाबे वाले, खुलेआम बेच और परोस रहे शराब

इंदौर। शहर (Indore) में प्रशासन (Administration) की सख्ती के बाद भी होटल (Hotel) और ढाबे (Dhaba) वाले बेखौफ हैं। कल 26 जनवरी पर ड्राय-डे (dry day) घोषित होने के बाद भी जमकर शराब (Liquor) बेची और परोसी गई। आबकारी विभाग (Excise Department) ने कई स्थानों पर छापे मारते हुए प्रकरण दर्ज किए और शराब जब्त की।


उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस पर हर बार की तरह ड्राय-डे घोषित किया गया था। इस दौरान शराब दुकानों को बंद रखने के साथ ही होटल, बार और लाइसेंस लेकर शराब परोसने वाली सभी जगहों पर भी शराब की बिक्री और सर्व करने पर रोक लगाई गई थी। आबकारी विभाग के दलों ने 25 जनवरी की रात ही सभी शराब दुकानों के साथ ही बार और होटल में शराब के स्टॉक को सील कर दिया था। बावजूद इसके कल कई स्थानों पर बिना अनुमति के शराब बेची और परोसी गई। विभाग ने कल रात रिंगरोड, बायपास, भंवरकुआं, धार रोड, मालवा मिल, सिंधी कॉलोनी, जबरन कॉलोनी जैसे कई स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान विभाग ने शराब बेचने और परोसने वालों के साथ ही पीते हुए पाए गए लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए। आबकारी विभाग लगातार अवैध रूप से शराब बेचने और पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, बावजूद इसके इन पर कोई अंकुश नजर नहीं आ रहा है।

Share:

  • सैलरी नहीं मिलने पर बगावत पर उतरे आए खिलाड़ी... इस टी20 लीग की दुनियाभर में हुई फजीहत

    Mon Jan 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । बांग्लादेश प्रीमियर लीग(Bangladesh Premier League) के दौरान रविवार, 26 जनवरी को बड़ी ही अजीबो-गरीब घटना(strange incident) देखने को मिली। दरबार राजशाही की टीम(Darbar Rajshahi’s Team) के विदेशी खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी द्वारा सैलरी न दिए जाने के कारण रविवार को ढाका में रंगपुर राइडर्स के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया। ईएसपीएनक्रिकइन्फो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved